रांची
बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि झामुमो-कांग्रेस-राजद ठगबंधन सरकार अनुसूचित जाति के अधिकारों को कुचल रही है। बाउरी ने कहा, "चौकीदार" नियुक्ति प्रक्रिया में सभी जिलों में रिक्तियां शून्य करने के बाद ठगबंधन सरकार हर एक रिक्तियों में अनुसूचित जाति वर्ग का हक़ मार रही है। सरकार ने कार्यकाल के शुरू से ही दलित विरोधी चेहरा उजागर किया है।
बीजेपी नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज तक अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष पद खाली है। रांची के मेयर के लिए समाज की घोषित सीट को दुर्भावना से रद्द कर दिया गया। मंत्रियों की भी नियुक्ति में पक्षपाती रवैया साफ़ नज़र आया। कहा, राज्य सरकार इस प्रकार राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की हक़मारी कैसे कर सकती है।
वहीं, एक सवाल के जवाब में बाउरी ने कहा, "आगामी झारखंड विधानसभा का सत्र हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन सरकार का आखिरी सत्र होगा। आगे वे सत्ता में वापस नहीं आने वाले हैं। उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले कई वादे किए थे। लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। उन्होंने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।"